Udyami Yojana : बिजनेस करने के लिए सरकार दे रही ₹10 लाख, 0% ब्याज पर मिलेगा लोन…..

Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत बिहार  ( Bihar )  की महिलाओं के पास एक अच्छा मौका है आत्मनिर्भर बनने का। बिहार  ( Bihar ) सरकार राज्य की महिलाओं के लिए बेहतरीन स्कीम लाई है। इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को अपना बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लगभग 10,00,000 रुपये तक की सहायता राशि देगी। इस बेहतरीन स्कीम का नाम ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ ( ‘Mukhyamantri Udyami Yojana’ )  है।

क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ( ‘Mukhyamantri Udyami Yojana’ ) ?

अगर आप भी बिहार ( Bihar )  की महिलाओ में से एक है और अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है क्योकि इस खबर के द्वारा आपको पता चलेगा की बिहार की एक स्कीम है जो आपको मालामाल कर सकती है। बिहार  ( Bihar )  की  महिलाये उद्योग विभाग ( Industries Department )  द्वारा 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर सकती है यहाँ आपको 5 लाख रुपये ब्याजमुक्त ऋण और शेष 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।

सहायता राशि के लिए योग्यता –

बिहार की स्थायी निवासी, इंटरमीडिएट, आईटीआई ( ITI ), पॉलिटेक्निक ( POLYTECHNIC ), डिप्लोमा ( DIPLOMA ) या समकक्ष उत्तीर्ण उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, व्यक्तिगत चालू खाता ( PERSONAL CURRENT ACCOUNT )

योजना का लाभ पाने के लिए  दस्तावेज

स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु), इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, संगठन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ( AADHAR CARD ), पैन कार्ड ( PAN CARD ), फोटो ( PHOTO ), हस्ताक्षर, बैंक स्टेटमेंट ( BANK STATEMENT ), रद्द किया गया चेक।

स्कीम में लाभ पाने के लिए आपको अप्लाई ( Apply ) करना होगा

इस स्कीम में लाभ पाने के लिए आपको अप्लाई करना होगा जिसके लिए आप यहां क्लिक करें- https://udyami.bihar.gov.in/ इस लिंक के तहत आप आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।