Gold खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! ₹5300 से ज्यादा की भारी गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स..

डेस्क : शादी ब्याह के इस सीजन में बीते एक सप्ताह में सोने के दाम में भी कमी आई है। भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 51000 रुपए की करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीली धातु की कीमत में आई कमी के कई कारण हो सकते हैं। भारत में सोने की कीमत की बात की जाए तो 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 48,400 रुपए और 24 कैरेट के लिए 51000 रुपए चल रही है। सोने की दरें काफी हद तक दो दिनों से स्थिर बनी हुई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि सोने-चांदी के दाम में रोजाना ही बदलाव आता है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 161 रुपये कम दाम में बिक रहा है। 995 शुद्धता के सोने के दाम आज 160 रुपये कम हुए हैं, जबकि 916 प्योरिटी वाला सोना 147 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 120 रुपये कम कीमत में बिक रहा है। 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 95 रुपये सस्ता हो गया है. इसके साथ ही 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 335 रुपये कम हो गई है।

गौरतलब है कि 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी भी तरह के दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं। वहीं दूसरी ओर 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है।