3 महीने में सोना ऑल टाइम हाई से इतना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे भाव, जानें आज क्या रहा नया रेट?

देश में बीते कुछ महीनों से सोने (Gold) के दामों में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी हाल ही में जेवर खरीदने की सोच रहे हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। आपको बता दे की बीते कारोबारी सप्ताह में सोने (Gold)की कीमत अपने 3 महीने के नीचले स्तर पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते मजबूत हुए डॉलर और अमेरिकी फेड रेट में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण सोने की चमक फीकी हुई है।

रिपोर्ट की माने तो अगस्त 2023 की समाप्ति के लिए सोने (Gold) का वायदा अनुबंध ₹58,300 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समाप्त हुआ। जबकि, MCX पर आज चांदी (Silver) की दर ₹68,085 प्रति Kg के स्तर पर है। वही, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के केंद्रीय बैंकों (Bank) की सख्त मौद्रिक नीति रुख से सोना (Gold) पर दबाव पड़ने लगा है। यूरोप के कई केंद्रीय बैंकों (central banks) और फेड द्वारा उम्मीद से अधिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोने (Gold) पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बता दे की ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी का असर औद्योगिक धातुओं और कच्चे तेल की दामों पर भी दिख रहा है जिसकी वजह से सर्राफा बजार के साथ ही धातुओं के कीमत पर भी असर पड़ा है। वही, बैंक ऑफ इंग्लैंड (BIO) की ओर से दरों में बंपर बढ़ोतरी और फेडरल रिजर्व के सख्त संकेतों ने कड़ी मौद्रिक स्थितियों की आशंकाओं को बढ़ाया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ा सुधार हुआ है।

वही, सोना विशेषज्ञों के मुताबिक सोना ₹58,000 तक गिरने की उम्मीद है। क्योंकि, ₹58,700 का महत्वपूर्ण सपोर्ट टूट गया है। वहीं, दूसरी ओर चांदी ने आज 70,000 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट को तोड़ा है जिसका बाद अगला समर्थन 67,000 रुपये है।