पायलट बनने के लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होंगी? कितनी होगी सैलरी, जानें- सबकुछ…

पायलट (Pilot) की नौकरी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है और इसमें सम्मान भी बहुत है। एविएशन से जुड़ी जॉब्स अच्छा खासा पैसा देती हैं। आज हम हमारे इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं कि आखिर पायलट (Pilot) बनने के लिए क्या करने की जरूरत है।

पायलट (Pilot) बनने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए और इसके लिए 12वीं में विज्ञान विषय होना चाहिए हालांकि कई इंस्टिट्यूट कॉमर्स स्ट्रीम वालों को भी ट्रेनिंग देते हैं। टॉप पायलट इंस्टीट्यूट्स की बात करें तो उनके नाम हैं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, राजीव गांधी अकादमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी, मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब, नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स।

पायलट की सैलरी 2 लाख से 20 लाख रुपए तक की होती है। पायलट की भी कैटेगरी होती है पहले होते हैं. चार्टर पायलट (Charter Pilot), कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot), (Airline pilot) एयरलाइन पायलट और फाइटर Pilot (Fighter Pilot) अगर आप भारतीय रक्षा बलों में सेवा देना चाहते हैं या उसमे पायलट बनने के इच्छुक हैं तो आपके 12वीं में मैथ्स स्ट्रीम होनी चाहिए, उसके बाद आपको एनडीए की परीक्षा पास करनी होती है जिसके बाद आप पायलट की ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट होते हैं।