Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! अचानक ₹3700 सस्ता हुआ सोना, जानिए – मार्केट का ताजा रेट..

डेस्क : अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में भारी उथल-पुथल जारी है। फिलहाल इस समय सोना 52500 रुपये प्रति 10 Gm और चांदी 58300 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3700 और चांदी 21600 रुपये सस्ता भी मिल रही है।

Gold Rate Today

शनिवार रविवार को नहीं जारी होता है इसका रेट : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित की गई छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price) 1 रुपये प्रति 10 Gm की दर से महंगा होकर 52461रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Rate) 112 रुपये प्रति 10 Gm की दर से महंगा होकर 52460 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 348 रुपये सस्ता होकर 58352 रुपये प्रति KG पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 256 रुपये महंगा होकर 58700 रुपये प्रति KG पर जाकर बंद हुई थी।

Gold Rate

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव यह रहा : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 1 रुपया महंगा होकर 52461 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 1 रुपया महंगा होकर 52251 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 1 रुपया महंगा होकर 48054 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 1 रुपया महंगा होकर 39346 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड1 रुपये महंगा होकर 30690 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 3700 और चांदी 21600 रुपये मिल रहा है सस्ता : इस गिरावट के बाद भी गोल्ड फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3739 रुपये प्रति 10 Gm रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त गोल्ड 56200 रुपये प्रति दस Gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21628 रुपये प्रति Kg की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति kg है।