LPG Cylinder : महंगाई से मिली राहत! 200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें – नया रेट….

न्यूज डेस्क : सरकार बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत देने के लिए उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गैस पर 200 रुपए की छूट दी है। इतना ही नहीं रक्षाबंधन के मौके पर खास छूट भी दी जा रही है। दरअसल, सरकार इस रक्षाबंधन पर 200 रूपये की अतिरिक्त छूट दे रही है।

महंगाई के चलते 200 रूपये की छूट दी गई थी। वहीं अब 200 रूपये बढ़ाकर उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गैस पर महिलाओं को कुल 400 रूपये की छूट मिलने वाली है। आइए इस छूट से संबंधित कीमत से लेकर सभी जानकारी प्राप्त करते हैं।

क्या होगी नई कीमत?

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है, जो कल यानी बुधवार से घटकर 903 रुपये हो जाएगी। वहीं मुंबई में एलपीजी की कीमत अभी 1,102 रुपये है, जो कल घटकर 902 रुपये हो जाएगी। वहीं, अतिरिक्त छूट के साथ और भी कम कीमत पर गैस खरीदी जा सकती है।

उज्जवला सिलेंडर 400 रुपये सस्ता

आपको बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई है, जिसके बाद अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 703 रुपये होगी। सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए जानकारी दी गई है और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है।