टमाटर बेचकर किसान बने करोड़पति- किसी ने खरीदी कार तो कोई खरीद रहा ट्रैक्टर….

देश में पिछले कुछ समय से महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और लगातार बढ़ती इस महंगाई से आमजन काफी परेशान हो चुका है। इसी तरह सब्जियों के मामले में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आमजन की आंखों में आंसू आ पड़े हैं, लेकिन टमाटर बेचने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

टमाटर की कीमतें (Tomato Price) 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक पहुंच चुकी हैं जिन्हें बेचकर किसान लखपति और करोड़पति बन चुके है। अब करोड़पति बन जाने के बाद किसान अपने सभी सपने पूरे कर रहे हैं जिनमें कोई कार खरीद रहा है तो कोई अपने लिए घर बनवा रहा है। इस तरह जबरदस्त कमाई होने के बाद कोई भी किसान 2023 का साल भूल नहीं पाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना के पुलमामिदि के रहने वाले एक अनंत रेड्डी नाम के किसान ने टमाटर बेचकर अपने लिए ट्रैक्टर और Hyundai Venue कार खरीदी है। अनंत रेड्डी का कहना है कि इस बार हमारे कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और उसे 1 एकड़ के बदले 20 लाख रुपये का फायदा हुआ है।

किसी ने लिया आलीशान बंगला

इसी तरह टमाटर बेचकर कर्नाटक के टालाबिगाापल्ली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय किसान अरविंद ने 1.4 करोड़ की कमाई की है। उन्होंने इस बार अपने खेत की 5 एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की थी जिससे लाखों-करोड़ों रुपये कमाकर अपनी माँ के लिए एक आलीशान घर खरीदा है। इस साल टमाटर बेचकर अरविंद ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की है।

धनवान होते ही चुकाया कर्जा

कई बार खराब मौसम और भारी बारिश के कारण किसानों को टमाटर की खेती में नुकसान भी हुआ है। इस बार भी कई जगह भयंकर बारिश और बाढ़ के चलते लोगों की टमाटर की फसल बर्बाद हो गई थी। लेकिन जिन किसानों की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ वह मालामाल हो गए हैं।

इसी तरह नरसिम्हा रेड्डी ने बताया कि पहले टमाटर कैरेट 40 से 50 रुपये में बिक जाती थी। जिससे हमें कभी कोई लाभ नहीं हुआ। लेकिन टमाटर की कीमतें बढ़ने से इस साल एक कैरेट टमाटर की कीमत 2000-2500 रुपये हो गई है। नरसिम्हा रेड्डी के साथ ही उनके गांव के 150 किसानों ने टमाटर बेचकर 2 से 3 करोड़ रुपये कमाए है।

जबकि सीताराम रेड्डी जो कर्नाटक के पाल्या गांव के किसान है उन्होंने इस साल 50 लाख रुपये टमाटर बेचकर कमाए है और पिछले साल का कर्जा चुकाया है।