Indian Railway : क्या होता है आउटर? समय से ट्रेन पहुंचने पर भी वहां क्यों रोकते हैं, जानें –

What is Outer : आप लोगों ने ट्रेन में तो कई बार सफर किया होगा और कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि स्टेशन पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही ट्रेन को रोक लिया जाता है। इस तरह स्टेशन से कुछ दूर पहले ट्रेन रुक जाने पर लोग बोलते है कि इसे आउटर पर रोका गया है।

लेकिन क्या आप जानते है कि आउटर क्या होता है? आउटर का मतलब लोग सोचते है कि ट्रेन को स्टेशन से बाहर रोका है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। ये रेलवे (Indian Railway) का एक सिग्नल सिस्टम है और इसे हर किसी स्टेशन पर नहीं लगाया जाता वह भी कुछ स्टेशनों पर ही उपलब्ध है।

ऐसे स्टेशन जहां पर रेड और ग्रीन दो ही सिग्नल होते हैं वहां पर आउटर को लगाया जाता है। ऐसे स्टेशन होते है जहां पर पीली लाइट नहीं होती है और सिर्फ रेड लाइट और ग्रीन लाइट ही देखने को मिलती है। इस प्रकार के स्टेशन को बी क्लास या बी ग्रेड स्टेशन कहा जाता है। यहां पर स्टेशन पर लगने वाले होम सिग्नल से पहले आउटर सिग्नल लगाया जाता है।

क्या होता है आउटर सिग्नल

जिन स्टेशन पर आउटर सिग्नल या सिर्फ रेड और ग्रीन लाइट होती है वहाँ ट्रेन को स्टेशन से पहले रोकने के लिए रेड लाइट जला दी जाती है। इसका मतलब होता है कि ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली है और उससे पहले ट्रेन को रोक लिया गया है। अगर किसी स्टेशन पर आउटर सिग्नल नहीं होता है तो उसका पहला स्टॉप सिगनल होम सिग्नल की होता है।

आउटर सिग्नल ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचने से पहले रोकने के लिए लगाया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर इसे पहले ही रोका जा सके। इसे ओवरलैप कहा जाता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब देश में कुछ ही ऐसे स्टेशन है जहां पर आपको आउटर सिग्नल देखने को मिलेंगे।

क्यों रोकते है आउटर पर गाड़ी?

आउटर सिग्नल पर गाड़ी को इसलिए रोका जाता है क्योंकि ट्रेन को जिस प्लेटफार्म पर जाना है वहां पहले से ही कोई गाड़ी मौजूद है। चाहे आपकी ट्रेन सही समय पर पहुंच चुकी हो लेकिन अगर प्लेटफार्म पर दूसरी पर ट्रेन खड़ी है तो आपकी ट्रेन को आउटर सिग्नल पर रोक दिया जाता है।

इसलिए कई बार लोग चक्कर खा जाते हैं कि सही समय पर ट्रेन पहुंचने के बाद भी उसे स्टेशन से पहले क्यों रोक दिया गया है? ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि उस प्लेटफार्म पर पहले से ही कोई ट्रेन खड़ी है और दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा किया जाता है।