EPFO कर्मचारियों को मिलेंगे 7 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना ?

डेस्क : आज के समय में हर कोई निवेश पर अच्छा ब्याज दर चाहता है। ऐसे में एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) लोगों को आकर्षक ब्याज देने में सक्षम है। यह निवेशकों के परिवार वालों के लिए इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है। ईपीएफओ के तहत निवेश कर रहे कर्मचारियों के पूरे परिवार को 7 लाख रूपये का बीमा भी मिलता है। तो आइए असमय मृत्यु के बाद कर्मचारियों के परिवार को मिलने वाले बीमा कवर के बारे में जानते हैं।

बता दें कि ईपीएफओ में निवेशकों को पहले 2.5 का इंश्योरेंस देता था। लेकिन बाद में सरकार ने बीमा राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया। ईपीएफओ कर्मचारियों की भविष्य के लिए निवेश करने का एक बेहतर विकल्प है। इसके तहत कर्मचारियों के परिवार के लोगों को भी काफी फायदा होता है।

ईपीएफओ में नॉमिनेशन फाइल करना आवश्यक : बता दें कि ईपीएफओ ने अपने सभी निवेशकों को ई-नॉमिनेशन फाइल कराने को कहा है। दरअसल बीमा कवर को प्राप्त करने के लिए आपको ई नॉमिनेशन करवाना ही होगा। ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही निवेशक और उनके परिवार के लोगों को बीमा कवर का लाभ मिल पाएगा।

जानिए नॉमिनेशन फाइल करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ईएफओ की वेबसाइट पर जाएं और सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां दिए गए एंप्लाइज सेक्शन वाले ऑप्शन को चुन लें।
  • अब इस नए पेज पर मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विसेज को चुने।
  • अब यूएन और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन करना होगा।अब अब ई-नॉमिनेशन के विकल्प का चयन करें।
  • अब अपने फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट कर लें।
  • इसके बाद दिए गए ऐड फैमिली वाले ऑप्शन पर जाकर नॉमिनेशन डीटेल्स वाले विकल्प को चुन लीजिए।
  • विवरण भरने के बाद आपको ई-साइन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।