बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! इस FD में निवेश करने पर मिलेगा छप्पर फाड़ रिटर्न, 31 मार्च तक आखरी मौका..

डेस्क : आए दिन सीनियर सिटीजन को लेकर एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर आती रहती है। इसी बीच सीनियर सिटीजन को लेकर एक शानदार अवसर आया है। जिसमें सिर्फ फायदा ही फायदा है। आपको बता दे की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का सबसे कॉमन और ट्रेडिशनल तरीका है,

यह गारंटीकृत रिटर्न, टैक्स बेनिफिट्स का फायदा देता है। FD योजनाएं 7 दिनों से लेकर अधिकतम 10 वर्षों तक होती है। मौजूदा समय में SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank) और ndusInd Bank जैसे कई लेंडर्स अपने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Bulk Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं।

इसी बीच एचडीएफसी बैंक भी अपने वरिष्ठ ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है, बैंक Senior Citizen Care FD ऑफर के तहत 0.75% अतिरिक्त ब्याज दे रहा है। इस खास ऑफर के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को FD पर यह अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है, इस योजना में निवेश करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च है।

वही बैंक ऑफ बड़ौदा भी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल FD योजना लाया है। इसमें आपको 7 दिनों से 3 साल के बीच और 2 करोड़ रुपये से कम की की FD पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज दे रहा है। इतना ही नहीं, 3 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए FD पर अतिरिक्त 0.65% ब्‍याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष की FD पर 1% अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। लेकिन ध्यान रहे कि सीनियर सिटीजन को ये दरें 31 मार्च 2022 तक दी जा रही हैं।