Hero Splendor को टक्कर देने आ गई ये बाइक, 1 लीटर में चलती हैं 90 किमी, जानें दाम व खासियत..

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, ऐसे में पेट्रोल के महंगे होने के कारण लोग माइलेज वाली गाड़ी की तरफ अपना रुख कर रहे है। इस बीच अगर आप दुपहिया यानी टू व्हीलर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम साबित हो सकती है।

आज हम आपको एक ऐसे शानदार बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें लेकर कंपनी दमदार माइलेज देने का दावा करती है। हम बात कर रहे हैं Bajaj CT 100 की जो अपने लॉन्च के बाद से ही भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही है। ARAI के अनुसार यह 89 kmpl की दमदार माइलेज देती है। यह बाइक 102cc डीटीएसआई इंजन के साथ आती है जो लगभग 8 hp पावर और 8.34 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

जबकि, इसकी कीमत 53696 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दे की जिन बाइक का माइलेज ज्यादा होता है उनमें कम पावर का इंजन होता है। बजाज या दूसरी कंपनियों की जिन बाइक का माइलेज बेहतर है उनमें 100cc या उससे आसपास पावर वाला इंजन होता है। इंजन का पावर कम होने से फ्यूल कंजप्शन कम होता है। जिसके चलते माइलेज बेहतर हो जाता है।