LIC Scheme : महज 30 उम्र में लखपति बनने का सपना होगा पूरा – 5500 रुपये से शुरू करें निवेश..

डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के भी कई ऐसे प्लान हैं जिनकी मदद से कोई लंबे समय तक निवेश कर सकता है और रिटर्न के रूप में अच्छी रकम भी प्राप्त कर सकता है। करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। हालांकि करोड़पति बनने की दिशा में कुछ ही लोग कदम उठा पाते हैं।

हालांकि, मौजूदा दौर में कई ऐसे निवेश विकल्प हैं जिनमें लंबे समय तक निवेश करने पर व्यक्ति करोड़पति बन सकता है। एलआईसी के प्लान में नया जीवन आनंद भी है। न्यू जीवन आनंद प्लान 915 कई मायनों में काफी खास है। यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली योजनाओं में से एक है। इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान में मैच्योरिटी के बाद भी रिस्क कवर मिलता रहता है।

यह है न्यू जीवन आनंद प्लान की खासियत

  • इस योजना को शुरू करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष है।
  • सम एश्योर्ड (सम एश्योर्ड) न्यूनतम 1 लाख रुपये है। कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के कार्यकाल का चयन किया जा सकता है।
  • मैच्योरिटी के बाद भी बीमित राशि जितनी अधिक होगी, जोखिम कवर उतना ही अधिक जारी रहेगा।

30 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए शुरू करें ये प्लान : अगर आप 30 साल की उम्र में एलआईसी का न्यू जीवन आनंद प्लान शुरू करते हैं तो आपको इस प्लान में 21 लाख रुपये की बीमा राशि चुननी होगी। वहीं, टर्म को 35 साल चुनना होता है। इससे पहले पहले साल के लिए 5541 रुपये प्रति माह का प्रीमियम देना होगा। वहीं, दूसरे साल से लेकर टर्म खत्म होने तक हर महीने 5421 रुपये प्रीमियम देना होगा. इसके साथ ही 65 साल की उम्र में जब पॉलिसी मैच्योर होगी तो आपको करीब 1,03,11,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा।