दिल्ली में सिर्फ 11 लाख में खरीदे घर, ‘पहले आओ-पहले पाओ’, 3400 फ्लैट बिकने को तैयार..

Share

Delhi Development Authority : एक जिम्मेदार नागरिक अपने लिए एक शानदार घर बनाने की सोचता है या फिर दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे खूबसूरत शहरों में अपना फ्लैट खरीदने की सोचता है. लेकिन ज्यादा बजट नहीं होने के कारण यह सपना चूर-चूर हो जाता है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे. जहां आप केवल कुछ लाख में दिल्ली जैसे शहरों में अपना फ्लैट खरीद सकते हैं.

आपको बता दे की दिल्ली में महज 11 लाख में फ्लैट खरीदने का सपना पूरा हो रहा है. इसके लिए 11 सितंबर 2024 से बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप भी फ्लैट खरीदने के लिए इच्छुक है तो 31 मार्च 2025 तक यहां क्लिक कर बुकिंग कर सकते है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने “हाउसिंग स्कीम” लॉन्च की है. जिसके तहत फ्लैट मिल रहा है.

DDA की इस स्कीम में “पहले आओ-पहले पाओ” के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए रखा गया हैं. इसकी लोकेशन रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में करीब 34000 LIG और EWS फ्लैट बुकिंग के लिए हैं. इस फ्लैट की शुरुआती कीमत 11.54 लाख है. जबकि, बड़े फ्लैट की शुरुआती कीमत 29 लाख है.

Also Read

बता दें कि EWS फ्लैट की बुकिंग के लिए 50 हजार और LIG फ्लैट की बुकिंग अमाउंट 1 लाख है. MIG फ्लैट की बुकिंग अमाउंट 4 लाख है. HIG फ्लैट के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख तय किया गया है. इन सभी फ्लैट की रजिस्ट्रेशन चार्ज 2,500 रुपये रखी गई हैहै. ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही Non-Refundable हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019