Friday, July 5, 2024
Business

अब बेटी नहीं बनेगी बोझ! घर में लड़की जन्म होने पर सरकार देगी 50,000 रुपये, जानें- कैसे मिलेगा?

केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान और गर्भ में बेटियों की हत्या को रोकने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार चाहती है कि जो माता-पिता अपनी बेटियों को बोझ समझकर गर्भ में ही मार देते हैं उनको आर्थिक सहायता देने और बच्चियों के पालन पोषण के लिए यह योजना शुरू की गई है। महाराष्ट्र द्वारा चलाई जा रही इस योजना के द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का सारा खर्चा उठाया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में पूरी बात।

Manjhi Kanya Bhagyashree Scheme

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई Manjhi Kanya Bhagyashree Scheme के तहत में बेटी के जन्म 50,000 रुपये दिए जाते है। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2016 को की गई थी। इस योजना के तहत लड़कियों के जन्म को बढ़ावा देने और जन्म दर को बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।

कौन उठा सकता है फायदा

Manjhi Kanya Bhagyashree Scheme के तहत महाराष्ट्र के निवासी हैं मां बेटी के नाम पर बैंक में जॉइंट खाता खोला जाता है जिसमें 1 लाख का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये का ओवरड्राफ्ट दिया जाता है। अगर कोई एक लड़की के बाद नसबंदी करवाता है तो 50,000 रुपये और दो लड़कियों के जन्म पर 25000-25000 रुपये दिए जाते है।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

अगर आप में से कोई भी Manjhi Kanya Bhagyashree Scheme के तहत आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए कुछ भी दस्तावेज भी चाहिए होते हैं। इसके लिए माँ-बेटी का बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र चाहिए होते है। तीन बेटी होने पर 2 बेटियों का ही नाम जुड़ेगा।

कैसे करें आवेदन?

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको महाराष्ट्र सरकार की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। इसके बाद इसमें मांगी गई जानकारी सही से भरनी होगी और डाक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद इस फॉर्म को महिला एंव बाल विकास मंत्रालय में जाकर जमा कराना होगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।