ये है 530Km की रेंज देने वाली सबसे सस्ती SUV- Tata Nexon को देगी कड़ी चुनौती! जानें- कीमत और फीचर्स

Volvo C40 Recharge SUV: हाल ही में वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। बता दे कि कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि वोल्वो द्वारा लांच की गई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज कितनी है तथा यह भारतीय बाजार में कब लांच की जाएगी।

Volvo C40 Recharge

भारतीय बाजार में वोल्वो ने अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी को C40 Recharge नाम से पेश किया है। बता दें कि कंपनी की ओर से यह दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जिसे कंपनी भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है।

Volvo C40 के फीचर्स

वोल्वो की नई इलेक्ट्रिक C40 Recharge में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। जिनमें की आपको एबीएंट लाइटिंग, एलईडी लाइट्स, बेहतरीन लेदरेट के साथ इंटीरियर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें कि वोल्वो ने अपनी नई एसयूवी C40 Recharge को कंपैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनाया है। इसमें आपको एल के डिजाइन में लाइट्स प्रदान की गई है। तथा इसका लुक एक्ससी 40 Recharge की तरह ही रखा गया है। साथ ही इसमें कुछ बेहतरीन अपडेट भी किए हैं।

बैटरी और मोटर क्षमता

Volvo C40 Recharge में कंपनी 78Kwh की क्षमता वाली बैटरी प्रदान कर रही है। बता दे की यह बैटरी मात्र 33 मिनट के समय में 80% तक चार्ज होने में सक्षम है। इसके अलावा आपको इसमें दो मोटर मिलती है जिनकी क्षमता 150Kw है। इस मोटर से एसयूवी को 660 न्यूटन मीटर का टार्क तथा 402 बीएचपी की पावर मिलती है। वही इस कार की रेंज के बारे में बात की जाए तो यह कार फुल चार्ज में करीब 530 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इस कार को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में मात्र 4.5 सेकंड में ही चलाया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

Volvo C40 Recharge एसयूवी में कंपनी ने एबीएस, एयर बैग, ईबीडी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं।

जानिए कब होगी लांच

जानकारी के लिए बता दें कि वोल्वो ने अभी इस एसयूवी को केवल पेश किया है। वहीं इसके लॉन्च डेट की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार इसे अगस्त में लांच किया जा सकता है। वही इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे लगभग 60 लाख तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है।