दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा 1000 रूपये का लाभ, जल्दी से चेक कीजिए Account में पैसा पहुंचा या नहीं..

डेस्क : अगर आप भी “ई-श्रम पोर्टल” में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं तो आप खुश हो जाइए। क्योंकि जल्द ही आपके अकाउंट में ₹1000 मिलने वाले हैं। जी हां.. आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। आपको बता दे की पांचों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लाभ देने शूरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ई-श्रम पंजीकरण करा चुके मजदूरों के बैंक खातों में रकम पहुंचनी शुरू हो गई है। पात्र लोगों के बैंक खातों 500-500 रुपये पहुंचने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में 99 हजार लोगों के Account में पैसे भेजने की परिक्रिया शुरू की गई है। यदि आपने भी रजिस्ट्रेशन किया है तो अपना बैंक खाता जरुर चैक कर लें। हो सकता है आपका नाम भी इन्हीं 99 हजार लोगों में आ गया है।

Elderly Laborers From Teens Are Sold On The Basis Of Skill - यहां होता है मजदूरों का मोल, लगती है मजदूर मंडी | Patrika News

वैसे अब धीरे-धीरे सभी के खाते में पैसे भेजने की परिक्रिया शुरु कर दी गई है। बताते चलें की फिलहाल 500-500 सौ रुपये महीने के हिसाब से बैंक खाते में जाने थे यह रुपये चार महीने के भेजने थे। अब तक किसी के खाते में एक-एक हजार करके दोनों हजार रुपये पहुंच गये हैं तो कुछ के खाते में पांच-पांच सौ रुपये करके भेजे जा चुके हैं।अगर, आंकड़ों की तरफ देखेंगे तो यूपी की जनसंख्या 25 करोड़ के आस-पास है। जिनमें से अभी तक “ई-श्रम पोर्टल” के तहत 6 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। साथ ही रजिट्रेशन का सिलसिला अभी चल रहा है।

Corona Effect: दिहाड़ी मजदूर झेल रहे दोहरी मार,छिनी रोजगार और पेट पर पड़ी लात - Corona Effect Daily wage workers are facing double wounds job loss and kicking on the stomach