केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत बच्चों को मिलेंगे पूरे 10 लाख रुपये, फटाफट ऐसे उठाएं लाभ..

न्यूज़ डेस्क : केंद्र सरकार सभी वर्गों के हित मे लगातार योजनाएं लेकर आ रही है। इसी कड़ी अब उन बच्चों के लिए एक भी योजना लाई है, जिसने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने कई योजना चलाई है।

“पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम” (PM Cares For Children Benefits) लाई है।इस योजना के तहत मोदी सरकार बच्चों की आयु 18 साल होने पर प्रति महिने वजीफा इसके साथ ही 23 वर्ष पूरे होने पर 10 लाख रुपये एकमुश्त दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस योजना की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है। बता दें कि पहले यह योजना 31 दिसंबर 2021 तक वैध थी।

यह राशि बच्चों की देखभाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है : मीडिया के मुताबिक इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस स्कीम के अंतर्गत बच्चों की गैर-संस्थागत देख रेख के लिए एक बच्चा पर 2,000 रुपये प्रति माह का रखा गया है। इसके साथ-साथ बाल देख-रेख संस्थान में रह रहे प्रति बच्चा 2,160 रुपये प्रति माह के हिसाब से भरण-पोषण अनुदान दिया जाएगा। सभी अनाथ बच्चों के लिए सरकार यह कदम काफी सफल साबित हो रहा है।

बता दे कि इस योजना में 10 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन करवा जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर भविष्य मिले। इसी के साथ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की स्कूल फीस भी केंद्र सरकार वहन करेगी। यही नहीं सरकार बच्चे की किताबें और स्कूल ड्रेस आदि का खर्च भी वहन करती है। स्कीम के तहत 11 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का दाखिला सैनिक विद्यालय और नवोदय विद्यालय में कराया जाता है।