SBI के ग्राहक ध्यान दें! मोबाइल में सेव है ये नंबर तो तुरंत खाली हो जाएगा आपका अकाउंट- फटाफट करें डिलीट

डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाता धारकों के लिए एक जरूरी खबर निकल के सामने आई है। हाल ही में बैंक ने अपने सभी ग्राहक को अलर्ट करते हुए कहा कि कुछ खास नंबरों को अपने SmartPhone में कभी सेव नहीं रखना चाहिए।

देश भर में लगातार बढ़ रहे बैंक फिशिंग के मामलों को देखते हुए SBI ने अपने ग्राहको अलर्ट करते जरूरी जानकारियां साझा की हैं, मालूम हो की ऑनलाइन फ्रॉडर्स के जाल में फंसने से रोकने के लिए SBI लगातार ग्राहकों को समय-समय पर ऐसी जानकारियां दे रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं।

कई लोग अपने सुविधानुसार अपने स्मार्टफोन में नंबर को सेव करते हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत एक्सेस किया जा सके, इस तरह की जानकारियों में कई लोग बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, सीवीवी (CVV), ATM पिन, OTP को सेव कर रखते हैं, अगर आपके फोन में भी इस तरह की जानकारियां सेव हैं तो तुरंत डिलीट की जानी चाहिए, यह बैंक फ्रॉडर्स के लिए फ्रॉड करने के लिए जरूरी सूचना बन सकते हैं।

यही नहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पासबुक, एटीएम की तस्वीर खींच कर फोन की गैलरी में सेव रख लेते हैं, ऐसा करना भी खतरे को खुद आमंत्रण देना है, क्योंकि ऐसा करने से कभी भी आपके फोन में सेव यह जानकारियां लीक हो सकती हैं, लोगों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी बैंक की ओर से ग्राहक को अकाउंट या एटीएम से जुड़ी जानकारी के लिए कॉल नहीं किया जाता है। संदिग्ध कॉल या मैसेज की  स्थिति में तत्काल बैंक ब्रांच विजिट करें।