Flight में कितने साल के बच्चे का नहीं लगता है टिकट? सफर कर रहे हैं तो जान लें ये नियम…

Share

Flight Ticket Rules For Kids : अगर आप भी अपने बच्चे के साथ Flight में सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस उम्र से बच्चों के लिए Flight टिकट लेना जरूरी होता है. जबकि, ट्रेन में महज 5 साल तक के बच्चों का सफर मुफ्त होता है. वहीं, Flight में भी बच्चों के टिकट के लिए अलग नियम बने हैं. तो चलिए जानते हैं किस के बच्चों का टिकट लेना जरूरी है….

अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा है, तो उसे अलग सीट की जरूरत नहीं होती. आप अपनी गोद में भी बैठकर यात्रा करा सकते है. हालांकि, कुछ एयरलाइंस कंपनी छोटे बच्चों के लिए इन्फेंट टिकट (Infant Ticket) चार्ज करती हैं, जो वयस्क टिकट की तुलना में सस्ती होती है. एयरलाइंस की तरफ से बच्चों के लिए स्पेशल सीट बेल्ट (Special Seat Belt) की सुविधा दी जाती है. हालांकि, एक वयस्क केवल एक ही बच्चे को गोद में लेकर सफर कर सकता है….

अगर आपका बच्चा 2 से 12 साल के बीच का है, तो उसके लिए आपको उसका टिकट खरीदना होगा. लेकिन इन Flight की टिकटों की कीमत कम होती है. अगर बच्चा 12 साल या उससे अधिक उम्र का है, तो उसे वयस्क यात्री माना जाएगा और उसे पूरी कीमत वाला टिकट खरीदना होगा. 12 से 17 साल के बच्चे अकेले यात्रा कर सकते हैं, लेकिन एयरलाइंस उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल असिस्टेंस सर्विस (Special Assistance Service) भी देती हैं….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019