केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इसी मिलेगा 20,484 रूपये का बड़ा तोहफा, जानिए डिटेल में..

डेस्क : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो फिर आप की मौज है। दरअसल, कर्मचारी जिस चीज की लंबे समय से मांग कर रहे थे वो इस महीने में पूरी हो सकती है। बताया जा रहा है केंद्र सरकार इस महीने 18 महीने के बकाए DA एरियर पर बड़ा फैसला ले सकती है।

केंद्रीय कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA एरियर की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है सरकारी कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। बता दे की जल्द ही मीटिंग के बात DA Arrears को बढ़ाने का फैसला ले लिया जाएगा। केंद्र सरकार अटके हुए DA के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है।

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का DA बनता है। मालूम हो की कोविड काल में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 18 महीने तक रोक कर रखा गया, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारी लगातार ही उस बकाया महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे। इसके साथ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 फीसदी से बढ़कर 34% हो जाएगा। 3% की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये और न्यूनतम 6480 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। DA के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं, अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी।