सरसों, मूंगफली, सोयाबीन का रेट सातवें आसमान से धड़ाम! थोक मूल्य में आई भारी गिरावट – जानिए नया रेट..

डेस्क : अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेजी आने के बाद भी देश में सभी खाने के तेल सस्ते हो गए हैं, सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन समेत सभी तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, मलेशिया एक्सचेंज में 2.25% की तेजी देखने को मिली थी। वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज 3% फायदे में था।

विदेशों में इस तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से तेल-तिलहनों के भाव टूटते दिखे। मंडियों में सोमवार को लगभग 12-12.5 लाख बोरी सरसों की आवक हुई। सूत्रों ने कहा कि देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये क्योंकि हम खाद्य तेल जरूरत का लगभग 60% आयात करते हैं और इसके लिए हमें भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करना होता है। तिलहन उत्पादनो को बढ़ाने के लिए किसानों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जाना होगा ताकि वे तिलहन उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित हो सकें।

चेक करें थोक मार्केट में क्या है जानिए लेटेस्ट रेट्स-

  • सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42%कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,650 – 6,745 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,565 – 2,755 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,405-2,480 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी – 16,300 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, – 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ – 14,400 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स – 14,500 रुपये (बिना GST के)
  • सोयाबीन दाना – 7,400-7,450 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल 4,000 रुपये प्रति क्विंटल