बेटी की भविष्य की नो टेंशन! महज 416 रुपये निवेश कर पाएं पूरे 65 लाख का फंड, ये रही पूरी प्रक्रिया..

न्यूज़ डेस्क : केंद्र सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजना लेकर आई है। इन योजनाओं में कम निवेश में अधिक लाभ दिया जाता है, ताकि बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। ऐसे में आप सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत बेटियों को 21 वर्ष की उम्र में 65 लाख रुपये की भारी रकम मिलती है। इस योजना में सिर्फ 250 की शुरुआती राशि के सात खाता खोला जा सकता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का खाता खुलवाया जाता है। इसमें बेटी की उम्र 21 साल होने पर जमा राशि शुद्ध समेत दिया जाता है। हालांकि निवेश 15 साल तक ही करने होते हैं। वहीं 18 साल में फण्ड का आधा हिस्सा पढ़ाई लिखाई के लिए निकला जा सकता है। इसके बाद 21 साल में पूरा मैच्योरिटी राशि प्राप्त हो जाएगा। इसमें खाता खुलवाने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता का पहचानपत्र लगता है।

इस प्रकार मिलेंगे 65 लाख रुपये : इसको ऐसे समझते हैं यदि आप अपने बेटी के एक वर्ष की आयु से निवेश शुरू कर दिया है। ऐसे में यदि आप डेली 416 रुपये बचाएं तो एक एक महीने के 12500 रुपये हुए। इस प्रकार 15 साल में आपके 22 लाख 50 हजार जमा हो जाएंगे। अब इसमें 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर जोड़ने पर कुल 42 लाख 50 हजार होते हैं। ठीक इसी तहर 21 साल की उम्र में आपके बेटी को 65 लाख रुपये मिलेंगे।