Saturday, July 27, 2024
Business

Gold Price: सोना खरीदारों की बल्ले बल्ले! 36000 से भी कम में खरीदें 10gm सोना….

Gold Price : अगर आप भी gold, silver या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहदजरूरी खबर है। गोल्ड और चांदी के दाम में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद गोल्ड सस्ता होकर 60400 प्रति 10gm के नीचे और चांदी 71000 रुपये प्रति किग्रा के नीचे बिक रही है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को गोल्ड (Gold Price Update) 487 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 60342 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी सोमवार को गोल्ड (Gold Price) 554 रुपये प्रति 10gm की दर से महंगा हो 60829 रुपये प्रति 10gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। मंगलवार को गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को silver 1803 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 70718 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि सोमवार को सिल्वर 737 रुपये महंगा होकर 72521 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।.

14 से 24 कैरेट गोल्ड का क्या है ताजा भाव : इसके बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर 60275 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 60034 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 55212 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 45206 रुपये और 14 कैरेट वाला 35261 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि mcx और अंतरराष्ट्रीय बाजार के gold और चांदी के रेट बिना टैक्स के ही होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर भी दिखता है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।