कर्मचारियों को तोहफा! DA-DR में बंपर बढ़ोतरी, बोनस के साथ Account में आएंगे 34,220 रुपये..

डेस्क : इस दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की ओर से तोहफा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा किया गया है। यह बढ़ोतरी 4 फ़ीसदी की होगी। इसके तहत कर्मचारियों को 6908 रूपये का बोनस मिलेगा। यूपी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फ़ीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है। यह नियम जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा।

इतने कर्मचारी और पेंशनर्स होंगे लाभान्वित : इस घोषणा के बाद 18 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है, इसके मुताबिक राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसी महीने 3 महीने का एरियर मिलेगा।

आपको बता दें कि इस महीने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान करने पर सरकार पर हर महीने 296 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं अगर 3 महीने का एरियर जोड़ दिया जाए तो जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

अधिकतम बेसिक सैलरी की गणना : गणना पर नजर डालें तो अधिकतम मूल वेतन यानी 56,900 रुपये सालाना वाले राज्य कर्मचारियों के खाते में कुल 27,312 रुपये आएंगे। वहीं सरकार ने हर कर्मचारी के लिए 6908 रुपये बोनस देने का ऐलान किया है। यानी कर्मचारियों के खाते में अतिरिक्त 27,312 + 6908 = 34,220 रुपये आएंगे।