LIC Scheme : महज 200 रुपये के इंवेस्टमेंट से बनेगा 28 लाख का फंड, जानें – पूरा हिसाब….

LIC Scheme : आजकल लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में निवेश कर रहे हैं और अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है। LIC द्वारा हर आय वर्ग के लोगों के लिए निवेश योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम जीवन प्रगति प्लान है।

LIC की जीवन प्रगति प्लान योजना में आप केवल 200 रुपये की बचत करके आप 28 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते है। यह एक गैर-लिंक्ड, लाभ प्लान है जो कि आपको सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करता है। इस स्कीम में निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है। आइये जानते है कि आप कैसे 200 रुपये की बचत करके 28 लाख का फंड जमा कर सकते है?

LIC की जीवन प्रगति योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको हर रोज 200 रुपये की बचत करनी होगी। इस तरह आपको एक महीने में 6,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस प्रकार आप हर साल 72,000 रुपये की बचत कर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें रोजाना 200 रुपये और हर महीने 6,000 रुपये के हिसाब से आपको सालाना 72,000 रुपये निवेश करने होंगे। LIC की जीवन प्रगति प्लान योजना में आपको लगातार 20 साल तक निवेश करना होगा। इस तरह से मैच्योरिटी डेट पर आपको 28 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही आपको रिस्क कवर का लाभ भी मिलेगा।

अगर LIC की जीवन प्रगति योजना में अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट कर दिया जाता है।

देश में कई लोग ऐसे है जो LIC की जीवन प्रगति योजना में निवेश कर रहे है। अगर आप निवेश करने के लिए कोई अच्छा विकल्प ढूंढ रहे है तो ये बिलकुल सही योजना है।