Post Office से जुड़े नियम हुआ बड़ा बदलाव – लगातार 4 किश्त नहीं चुकाने पर बंद हो जाएंगे अकाउंट, जानिए –

डेस्क : पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में लोग निवेश करना अधिक पसंद करते हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस (Post Office) भी अपने ग्राहकों के लिए अच्छे और भरोसेमंद स्किम लेकर आया करता है। इन कारणों से लोगों में पोस्ट ऑफिस की स्किम काफी लोकप्रिय माना जाता है। इसी कड़ी में डाक घर की पंचवर्षीय रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट (5-Year Post Office Recurring Deposit Account-RD) भी ग्राहकों की पसंदीदा स्किम है।

इस प्रकार Account को किया जा सकता है रिवाइव : डाक घर की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, चार नियमित डिफॉल्ट के बाद अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। हालांकि, चौथे डिफॉल्ट के दो माह के अंदर खाते को पुनर्जीवित किया जा सकता है। यदि इस अवधि के भीतर खाते को पुनर्जीवित (revive) नहीं किया जाता है, तो इस खाते में निवेश नहीं किया जा सजेगा और खाता निलंबित हो जाता है।परंतु क्या आप पता है कि अगर पोस्ट ऑफिस आरडी में लगातार चार किस्तें जमा नहीं की जाती हैं तो खाता बंद हो जाता है।

इस स्किम में इतनी मिलता है ब्याज : डाकघर में न्यूनतम 100 रुपये के निवेश से कोई भी आरडी खाता खोल सकता है। सरकार की ओर से हर तिमाही से पहले डाकघर की छोटी बचत योजनाओं पर प्राप्त होने वाली ब्याज की घोषणा की जाती है। 1 अप्रैल, 2020 से सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसेमें योजना में 5.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।