महंगाई की पड़ी मार! बस, ऑटो और टैक्सी का किराया होगा महंगा – सरकार का बड़ा ऐलान..

डेस्क : इन दिनों पेट्रोल-डीजल की आसमान छूते कीमतों ने लोगों के जेब ढीली कर दिया है। इस महंगाई के बीच बस, ऑटो में सवारी करना काफी महंगा पड़ने वाला है। दरअसल उबर और ओला के बाद अब बस, ऑटो समेत सभी सार्वजनिक वाहनों का किराया भी बढ़ा दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी आगामी माह से ही देखी जाएगी। सरकार की ओर से 1 मई 2022 से बस, ऑटो टैक्सी का किराया बढ़ाने का घोषणा किया गया है।

केरल ने कर दिया एलान : मालूम हो कि केरल सरकार की ओर से तो बस, ऑटो, टैक्सी के मिनिमम भाड़े में बढ़ोतरी का एलान भी कर दिया है। यह आगामी 1 मई, 2022 से लागू किया जाना है। इसके बाद दूसरे राज्य भी भाड़े बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में सीएनजी के दाम पिछले 15 दिनों में 15 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।

बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी : केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू के मुताबिक, बस की मिनिमम भाड़ा 8 रुपये थी, जिसमें बढ़ोतरी करने के बाद 10 रुपया कर दिया गया है। वहीं छात्रों के टिकट के पैसे बढ़ने के मामलों की जांच हेतु आयोग का गठन हुआ है। मालूम हो कि ऑटो के किराए में 20 फीसदी बढ़ोतरी किये जाने का एलान किया गया है। अब प्रति किलोमीटर 15 रुपये वसूलें जाएंगे। इससे पहले 12 रुपये प्रति किलोमीटर लगते थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से पहले 5 किलोमीटर के लिए 1,500 सीसी इंजन क्षमता वाली कारों का न्यूनतम किराया 200 रुपये तय किया गया है। इसे ज्यादा क्षमता वाली कारों का न्यूनतम भाड़ा 225 रुपये रखा गया है। वहीं, टैक्सी चालक 17 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 20 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लेंगे।