काम की खबर! देश में 60% Aadhar Card होंगे लॉक, नहीं कर पाएंगे इस्‍तेमाल, जानें- वजह…

Aadhar Card Latest News : आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हर जरूरी काम चाहे वह बैंक अकाउंट खुलवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवानी हो आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है।

आज हम आपको आधार कार्ड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। बता दें कि देश में 60 फ़ीसदी आधार कार्ड (Aadhar Card) के लॉक होने की बात सामने आ रही है। इस वजह से इस खबर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

60 % आधार कार्ड हो सकता है लॉक

यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार जिन लोगों का आधार कार्ड (Aadhar Card) पुराना है और उन्होंने अब तक एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो वे जल्द आधार सेवा केंद्र पहुंचकर केवाईसी (KYC) करा लें। आधार केंद्र के अनुसार 60 फीसदी ऐसे आधार है जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है।

यदि इन लोगों ने समय रहते केवाईसी नहीं कराया तो उनके आधार कार्ड को लॉक कर दिया जाएगा। 8 या 10 साल पुराने आधार कार्ड की केवाईसी करनी जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति विदेश चला गया है। अब वह जब भी भारत लौटेगा उसे पहले अपने आधार कार्ड की केवाईसी करानी होगी। तभी वह इसका इस्तेमाल कर सकेगा।

ऐसे कराएं केवाईसी

देश के कई शहरों में आधार सेवा केंद्र है। आप वहां जाकर अपने आधार की केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), बिजली का बिल (Electricity Bil), रजिस्ट्री की कॉपी (Registry Copy), पासपोर्ट (Passport) जैसे दस्तावेजों में से कोई दो चीज ले जानी होगी। आप पोस्ट ऑफिस या बैंकों में भी आधार का केवाईसी (KYC) कर सकते हैं।