Friday, July 26, 2024
Business

30 September Deadline : 30 सितंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा फाइनेंशियल नुकसान, पूरी डिटेल

30 September Deadline : सितंबर का महीना चल रहा है और इस महीने में कई जरूरी काम सरकार की तरफ से आप लोगों को दिए गए हैं जो समय रहते हुए आपके पूरे करने हैं। वैसे तो हर महीने सरकार की तरफ से कुछ नए निर्देश दिए जाते हैं जिससे फाइनेंशियल बदलाव हो जाता है। लेकिन सितंबर का महीना कई कारणों से आपके लिए खास बन जाता है।

हालांकि 30 सितंबर तक ₹2000 के नोट को बदलने की कहानी तो आप सभी को पता है। लेकिन इसके अलावा भी कई जरूरी काम है जो आपको 30 सितंबर से पहले पूरे कर लेने चाहिए वरना आपको फाइनेंशियल घाटा भुगतना पड़ सकता है।

2000 के नोट की अंतिम विदाई

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि सरकार और रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने लोगों को 30 सितंबर तक 2000 के नोट जमा करने या बदलने के लिए आखिरी निर्देश दे दिया है। अगर आपके पास में 2000 का कोई नोट है तो इसे 30 सितंबर से पहले बदलवा लें या फिर 30 सितंबर तक इसे बैंक में जमा कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि 30 सितंबर के बाद ₹2000 का नोट बिल्कुल रद्दी हो जाएगा। RBI के निर्देशानुसार 30 सितंबर के बाद 2000 का नोट पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

सस्पेंड हो जायेगा अकाउंट

इसके अलावा कोई भी स्मॉल सेविंग स्कीम में आपका खाता है तो उसमें आधार कार्ड (Aadhar Card) जुड़ा होना जरूरी है। वरना 1 अक्टूबर 2023 से आपका यह खाता बंद कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सार्वजनिक भविष्य निधि जैसी छोटी बचत योजनाओं, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), या दूसरी पोस्ट ऑफिस (Post Office) योजनाओं के लिए KYC कराना जरूरी कर दिया गया है।

इसके लिए आपको 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। अगर आप 30 सितंबर तक इन सब की योजनाओं में आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं जुड़वाते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

स्टेट बैंक वीकेयर स्कीम

आपको बता दें कि इनके अलावा SBI की WeCare Scheme में निवेश, IDBI की अमृत महोत्सव FD में निवेश करने या डीमेट, म्युचुअल फंड में नॉमिनेशन करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख दी गई है। इसके अलावा SEBI ने ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों के लिए रजिस्ट्रेशन करने या इससे बाहर निकलने के लिए भी 30 सितंबर आखिरी तारीख तय की है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।