देश की पहली महिला पायलट ‘सरला’ जिन्होंने 94 साल पहले साड़ी पहन कर उड़ाया था विमान,बड़ी दिलचस्प है इनकी कहानी

वायरल सन्देश : #InternationalWomensDay2020 हमारी देश की महिलाएं यह साबित कर दी चुकी है कि वह किसी से भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। जी हां आज महिला दिवस के इस मौके पर मैं एक दिलचस्प कहानी आप लोगों के सामने लाई हूं..सरला ठकराल इनका किस्सा बहुत ही अनोखा है सरला ठकराल भारत की पहली महिला पायलट है जिन्होंने साड़ी पहनकर हवाई जहाज में उड़ान भरी थी इतना ही नहीं वो 21 साल की उम्र में हवाई जहाज उडाया था।

बचपन से बनना चाहती थी पति ने दिया था पूरा सहयोग : सरला का जन्म 1914 को ठकराल परिवार में हुआ था बाकी लड़कियों की तरह उनकी शादी भी 16 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन जिस परिवार में उनकी शादी हुई थी वह लोग काफी खुले विचार के थे और उनके पति पायलट थे सरला का भी बचपन से पायलट बनने का सपना था जब उन्होंने यह बात अपने पति को बताई तो उन्होंने केवल उनके विचार की इज्जत ही नही की बल्कि उनके पायलट बनने का सपना भी पूरा कर दिया, उनके पति के साथ उनका परिवार भी चाहता था उनकी बहू पायलट बने।

साडी में लिया था प्लेन का उड़ाने का फैसला : पायलट बनने के सफर को शुरू करते हुए सरला जोधपुर फ्लाइंग क्लब ज्वाइन किया सबसे पहले उन्होंने सीखा कि प्लेन किस तरह से काम करता है एक दिन जब प्लेन में बैठ कर काम करने का दिन आया तो उन्होंने देखा कि अंदर सभी लड़के शर्ट पैंट में है उसके बाद उन्होंने अपनी सारी बदलकर पैंट शर्ट नहीं पहनी, सारी में ही प्लेन की उड़ान भरी, तब टीम का हर सदस्य देखकर हैरान था।

सरला थी पहली महिला पायलट : इससे पहले किसी भी महिला को प्लेन उड़ाते हुए किसी ने नहीं देखा था इस बात पर हैरान थे सब लोग लेकिन पहली सफल उड़ान के लिए उन्हें B लाइसेंस मिला उसके बाद कमर्शियल पायलट बनने के लिए उन्होंने 1000 घंटे की फ्लाइट पुरी की, उन्होंने इस काम को बहुत ही कम समय में पूरा कर लिया था, इसके बाद इन्हें A लाइसेंस मिला तब वह कमर्शियल पायलट बन गई थी।

पति की मौत के बाद एविएशन से भी तोड़ दिया रिश्ता : सरला जो अपने ट्रेनिंग पूरी कर रही थी तब उन्हें खबर मिली कि एक प्लेन क्रैश में उनके पति की मौत हो गई है उसके बाद उन्होंने सोचा कि जब उनके लिए यह सपना देखने वाला पति ही जिंदा नही रहा तो यह सपना पूरा करके क्या करेंगी? 24 साल की उम्र में ही उन्होंने एविएशन की दुनिया से अपना रिश्ता तोड़ लिया फिर उन्होंने डिजाइनिंग सीखनी शुरू कर दी डिजाइनिंग में भी उन्होंने एविएशन की तरह ही अपना नाम बनाया