खुशखबरी: आपके Account में आएंगे 2 हजार रुपए, बस कर लें ये छोटा काम…

न्यूज़ डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाने की प्रावधन है, जो कि दो-दो हजार करके 3 किस्तों में दिया जाता है। वहीं अब बहुत जल्द ही इसकी 11वीं किस्त जारी होने वाली है। इस पहले किसानों के खाते के दस किस्तों के पैसे भेजे जा चुकें हैं।

इस दिन आएंगे 11वीं किस्त के पैसे : इस योजना के तहत तीन किस्तों में पैसें दिए जाते हैं। इसमें पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त स्व 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त और साल की अंतिम किस्त का पैसा 1 दिसंबर के बीच दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे में इस माह के अंतिम सप्ताह तक 11वीं किस्त आने की उमीद है।

करना होगा यह अहम कार्य : 11वीं किस्त से पहले किसानों को कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। इसके लिए e-KYC करना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरे करने के बाद ही 11वीं किस्त खाते पर आएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 31 मई तक का समय दिया गया है। पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट या सीएससी केंद्र में जा कर e-KYC आसानी से किया जा सकता है।

इस प्रकार करें स्टेटस चेक

  • आपके खाते में पैसे आएं की नहीं यह चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) के विकल्प को चुने।
  • इसके बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) के विकल्प क्लिक कर लें।
  • अब इस नए पेज पर अपना आधार और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।
  • ऐसा करते ही आपको आने वाले किस्त से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो