आ गई LIC की धांसू स्कीम! महज 28 रुपये के छोटे निवेश में पाएं 2 लाख का लाभ, यहां मिलेगी पुरी डिटेल्स..

डेस्क : LIC आज के समय में हर घर तक पहुंच चुका है। एलआईसी की योजनाएं सभी वर्गों के लोगों के लिए फायदेमंद सावित होता है। इस वजह से लोग इसमें निवेश करना सुरक्षित समझते है। इसी कड़ी में आज हम आपको LIC की एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना (LIC Micro Bachat Policy) के के फायदे बतातें हैं। इस पॉलिसी से सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा।

इस पॉलिसी के तहत महज 28 रुपये करने होंगे निवेश : बता दें कि इस पॉलिसी में महज 28 रुपये प्रति दिन निवेश किए जा सकते हैं। इस तहर समझे यदि आप 15 के लिए यह पॉलिसी लेते है, जिसमें 18 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हेम तो प्रति वर्ष करीब 10,080 रुपये निवेश करने पड़ेंगे। ऐसे में हर माह 840 रुपये प्रीमियम बनता है। वहीं रोजाना की बात करें तो ये महज 28 रुपये महीना होता है।

जान ले LIC माइक्रो बचत बीम की यह बातें

  • इसमें 18 से 55 साल के बीच वाले लोग ही निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना में अगर आप 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको अगले 6 महीने तक प्रीमियम का भुगतान करने की आजादी मिलती है।
  • अगर बीमित व्यक्ति इस पॉलिसी की पांच साल की अवधि चुनता है तो ऐसी स्थिति में उसे 2 साल के ऑटो कवर का लाभ मिल सकता है।
  • इस योजना में निवेश करने पर निवेशक को न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये मिलते हैं।
  • इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती है वशर्ते, यह सुविधा प्रीमियम भुगतान के 3 साल बाद मिलेगी।
  • इसके साथ, यदि वांछित है, तो पॉलिसीधारक इसमें दुर्घटना बीमा की पॉलिसी भी जोड़ सकता है। बस एक्सीडेंटल पॉलिसी हेतु पॉलिसीधारक को अलग से शुल्क देना होता है।