Post Office की लूट स्कीम! महज 5 साल में मिलेंगे पूरे 14 लाख रुपये, बस करना होगा इतना निवेश..

डेस्क : पोस्ट ऑफिस (Post Office) आए दिन अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार स्कीम लांच करती रहती है, इसी बीच पोस्ट ऑफिस बुजुर्गों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है, जिसमें दुगना फायदा होगा। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस के “सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम” के बारे में जहां खाता खुलवाने के लिए आपकी आयु सीमा 60 साल होनी चाहिए, 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

इस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपए होगी यानी 14 लाख रुपए से ज्यादा। यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपए का फायदा हो रहा है।यह अकाउंट ओपन करवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपए है, इसके अलावा इस अकाउंट में आप अधिकतम 15 लाख से ज्यादा नहीं रख सकते हैं, इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपए से कम है तो आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं।

अगर टैक्स की बात करे तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10 हजार रुपए सालाना से ज्‍यादा जाती है तो आपका TDS कटने लगता है, हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है। बता दे की SCSS का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है, लेकिन, अगर निवेशक चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है, पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, आप मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए आप बढ़ा सकते हैं, इसको बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस(post office) में जाकर आवेदन करना होगा। यह जानकारी किसी भी स्कीम का प्रमोशन नहीं करती है, आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर की गई रिसर्च के आधार पर हम अपने पाठकों की डिमांड पर यह सूचना आपके साथ शेयर करते हैं। इन स्कीम में का फायदा उठाना पाठकों का खुद का फैसला है।