करोड़पति बनने का सिंपल फॉर्मूला – हर माह महज 600 के निवेश कर बने 10 करोड़ के मालिक

डेस्क : आज के समय में हर कोई करोड़ पति बनने का सपना देखता है। किसी भी सपने को पूरे करने के लिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे आप आसानी से उस लक्ष्य को पा सकें। यह सपना पूरा करने के लिए कई निवेश कंपनी आपको बेहतर विकल्प देता है। इसी कड़ी में म्यूच्यूअल फण्ड कई ऐसी स्किम लेकर आया है, जिसमें बहुत कम निवेश पर करोड़पति बना जा सकता है।

यह है करोड़ो के मालिक बनने का फॉर्मूला : म्यूच्यूअल फण्ड के SIP प्लान के तहत हर रोजाना 20 रुपये के निवेश पर करोड़ों जमा कर सकते हैं। इसमें शुरू से यानी 20 के उम्र से निवेश करना काफी फायदेमंद माना गया है। इसमें 20 रुपये रोजाना यानी महीने के 600 रुपये 40 तक तक जमा करने पर 28800 जमा हो जाता है। जिसमें 20 फीसदी रिटर्न मिलता है। ऐसे में यह 40 साल बाद 10.21 करोड़ रुपये का फण्ड जमा हो जाएगा।

30 रुपये में बड़ा फण्ड : वहीं 20 वर्षीय युवा यदि प्रतिदिन 30 रुपये बचाकर महीने का 900 रुपये निवेश करता है। तो निवेशकों को 40 साल के बाद 1 करोड़ से अधिक रुपया मिलेगा। म्यूच्यूअल फण्ड के SIP के जरिये निवेश करने पर 12 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसके हीसाब से 40 सालों में 1.07 मिलेगा। बतादें कि इस दौरान निवेशकों को केवल 432000 रुपये निवेश करने होंगे।