Saturday, July 27, 2024
Bihar

बिहार: 25 साल के युवाओं की बल्ले बल्ले! अब हर माह मिलेंगे 1,000 रुपये, ऐसे उठाएं लाभ –

Chief Minister Self Help Allowance Scheme : अगर आपकी उम्र 25 साल है तो सरकार आपको एक हजार रुपए महीना देगी। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। दरअसल यह राशि आपको बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत “युवाओं के लिए आर्थिक समाधान” के तहत मिलेगी। इसको लेकर छात्रों की काउंसिलिंग भी की जा रही है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, दरभंगा के सहायक प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि जिन युवाओं ने इंटर पास करने के बाद किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है. और जिनकी उम्र 20 से 25 साल है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सरकार अधिकतम 24 महीने की अवधि के लिए हर महीने 1000 रुपये प्रदान कर रही है। छात्र इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना भी मददगार है : राज्य सरकार की युवाओं के लिए अभूतपूर्व योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का काउंसिलिंग कार्यक्रम जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के पदाधिकारी द्वारा किया गया. सहायक प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार युवाओं को शिक्षा ऋण के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से युवा उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को 3 माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है।

इस योजना के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है : काउंसलिंग कार्यक्रम में उपस्थित एमआरएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रूपकला सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है. जो हर युवा को मिलना चाहिए। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में जाकर पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया जाये, जिससे छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सके. सरकार की योजनाएं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।