Khan Sir Met With Manish Verma : क्या देशभर में चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) में शामिल होंगे? दरअसल, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि खान सर (Khan Sir) ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा (Manish Verma) से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि Khan Sir जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू का दामन थाम सकते है.
बता दे की करीब 1 महीने पहले ही खान सर (Khan Sir) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मुलाकात की थी. अब मनीष वर्मा से वो मिले हैं. ऐसे में बिहार की राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गयी. वही, JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अपने X अकाउंट से शेयर किये पोस्ट में मनीष वर्मा ने लिखा-
आज पटना आवास पर बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर का आना हुआ।
— Manish Kumar Verma (@ManishKvermaJDU) November 21, 2024
उनके साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई|
निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका… pic.twitter.com/7c5kEC6lru
मालूम हो कि मनीष वर्मा एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. वे CM नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है और JDU का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. अब खान सर की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.