Bihar

क्या नीतीश कुमार की पार्टी JDU में शामिल होंगे Khan Sir? सामने आया बिग प्लान!

Khan Sir Met With Manish Verma :  क्या देशभर में चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) में शामिल होंगे? दरअसल, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि खान सर (Khan Sir) ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा (Manish Verma) से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि Khan Sir जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू का दामन थाम सकते है.

बता दे की करीब 1 महीने पहले ही खान सर (Khan Sir) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मुलाकात की थी. अब मनीष वर्मा से वो मिले हैं. ऐसे में बिहार की राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गयी. वही, JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अपने X अकाउंट से शेयर किये पोस्ट में मनीष वर्मा ने लिखा-

मालूम हो कि मनीष वर्मा एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. वे CM नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है और JDU का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. अब खान सर की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button