Khan Sir पर RRB-NTPC के छात्रों पर भड़काने का आरोप ! अब जाएंगे जेल ..? जानिए- पूरा मामला

डेस्क: इस वक्त Twiter पर अचानक से एक चर्चित नाम ट्रेंड कर रहा है, तो ओ है, #khan-Sir..अब आप लोग सोच रहे होंगे? आखिर खान सर का नाम ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है, तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वक्त देश में RRB NTPC के रिजल्ट में धांधली को लेकर पूरे देश के अभ्यर्थियों में आक्रोश भरा हुआ है, लेकिन इसमें खान सर का नाम आगे क्यों आ रहा है? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

NTPC और खान सर का कनेक्शन: आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से बिहार के अभ्यर्थी RRB-NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जमकर हंगामा किया, यहां तक कि कई ट्रेनों को भी फूंक डाली। पुलिस और छात्रों के बीच रण क्षेत्र जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। लेकिन, इसके लपेटे में खान सर का नाम को जोड़ा जा रहा है, खान सर पर अभ्यर्थियों का भड़काने का आरोप है, यहां तक कि उन पर केस दर्ज भी किया जा चुका है, मालूम हो की पुलिस ने खान सर पर उनके एक वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया है।

किस बात को लेकर खान सर का नाम जोड़ा जा रहा है: अब आप को समझाते हैं, RRB-NTPC में धांधली को लेकर छात्रों ने हंगामा किया तो खान सर का नाम क्यों जोड़ा जा रहा है? तो आपको बता दें 30 नवंबर 2021 को खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर RRB-NTPC से संबंधित एक वीडियो अपलोड किया था, इसमें उन्होंने नौकरी से संबंधित सभी जानकारियों का जिक्र किया है। भर्ती बोर्ड की खामियों को बताने के साथ-साथ उन्होंने किसान आंदोलन से संबंधित कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए कहा है, “छात्रों को अपनी मुहिम किसान आंदोलन की तरह लंबी चलानी होगी।” न्यूज़ लिखे जाने तक उनके इस वीडियो पर 25.77 लाख व्यूज हैं। इस वीडियो को 2 लाख 40 हजार लाइक्स मिले हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसमें एक भी डिसलाइक नहीं है।

आखिर उस वीडियो में खान सर ने क्या कहा था? अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर खान सर ने उस वीडियो में ऐसा क्या दिया जिससे छात्र उग्र हो गए और आंदोलन पर उतर आए, और आरोप इन्हीं पर लग गया, तो आपको बता दें RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर खान सर ने यूट्यूब पर वीडियो की प्ले लिस्ट बना डाली है। हर वीडियो में वह छात्रों की समस्याओं को लेकर रेलवे पर सवाल उठा रहे हैं। एक वीडियो में उन्होंने रेलवे पर 1 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में केवल 11 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट करने का दावा किया है। उनके मुताबिक, रेलवे ने 1 ही अभ्यर्थी को 4 बार जोड़ा है और उसे ही 20 गुना रिजल्ट बता दिया है।

24 जनवरी से शुरू हुआ आंदोलन: आपको बता दें कि खान सर के इस वीडियो के बाद बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में रेलवे के RRB-NTPC रिजल्ट से नाखुश छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेकिन इसका ज्यादातर असर बिहार में दिखा, छात्रों ने गया में रेल के कई डिब्बों को आग के हवाले कर दिया है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ये 2 दिनों में सामने आया गुस्सा है या इसकी तैयारी पहले से हो रही थी? इन्हीं सब को लेकर पटना वाले खान सर आरोपों के घेरे में हैं।