FIR होते ही कोचिंग छोड़ कर फरार हुए Khan Sir, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ..

डेस्क: RRB-NTPC परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों को भड़काने के आरोप में कार्रवाई शुरू हो गई है, राजधानी पटना में पत्रकार नगर थाने में खान सर (Khan Sir) समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है,।पुलिस के मुताबिक, वीडियो फुटेज और मौके से गिरफ्तार लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि पटना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पटना के कोचिंग का हब कहे जाने वाले नया टोला इलाके मे सन्नाटा पसरा है, खान सर के कोचिंग सेंटर पर शटर डाउन है, यहां तक की खान सर ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा है, वहीं खान सर के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद छात्रों मे खासी नाराजगी है।

इस मामले में अभ्यर्थियों का आरोप है कि खान सर को इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है, छात्रों ने कहा कि, यदि खान सर के खिलाफ कार्रवाई होती है तो उसका विरोध किया जायेगा, छात्रों ने बताया कि खान सर पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है, उन्होंने किसी अभ्यर्थी से आंदोलन करने को नहीं कहा था। मालूम हो कि खान सर मामले पर फिलहाल पुलिस के द्वारा तहकीकात जारी है, राजेंद्र नगर टर्मिनल से पकड़े गए अभ्यर्थियों के कहने पर उन पर एफआईआर हुआ है।

बरहाल, हो की RRB-NTPC रिजल्ट में धांधली के आरोप में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हजारों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था, इसी मामले में रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुछ अभ्यर्थियों ने इस पूरे आंदोलन में उकसाने का आरोप खान सर पर लगाया था, जिसके बाद खान सर पर पटना के पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।