Bihar Weather : बिहार में कब से होगी झमाझम बारिश? जानें- अपने शहर के मौसम का ताजा हाल…

Bihar Weather Update : बिहार के लोग बीते 10 दिनों से उमस वाली गर्मी से परेशान हैं. नतीजन यह है कि सुबह ही तेज धूप निकल जा रही है, जिससे लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं. लेकिन, इसी बीच पटना मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर सुना दी है। बता दे की बिहार में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव होने वाला है. मौसम की माने तो 13 सितंबर से एक बार मॉनसून के एक्टिव होने का पूर्वानुमान है.

आपको बता दे की आज मंगलवार को भी मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अभी मानसून राजस्थान, उप्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी की जा रही है. इससे राज्य के दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं 13 सितंबर यानी शुक्रवार से दक्षिण-उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

पटना मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई अंतर नहीं आयेगा. 11 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी. फिर 12 से लेकर 14 सितंबर तक दक्षिण-उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है.