Jio मचाया धमाल! सिर्फ 2 रुपये में यूजर्स को दे रहा 1GB डेटा, जानकर खुश हो जाएंगे..

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio आए दिन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है. हालांकि, बीते कुछ महीने पहले कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की थी. इस वजह से करोड़ों यूजर्स ने Jio का साथ छोड़ दिया था, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को हुआ था….

इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक ऐसा सॉलिड प्लान पेश किया है. जिसके आगे Airtel और Vi भी फेल है. बता दे की Jio के प्लान की कीमत महज ₹49 है. हालांकि, ₹49 में Airtel और Vi भी यूजर्स को ऑफर करते हैं. अब यहां समझने वाली बात यह है कि आखिर ₹49 में क्यों Jio का प्लान Airtel और Vi से आगे है? और Jio कैसे ₹2 में यूजर्स को 1GB डेटा दे रहा है….

बता दे की ₹49 में Jio अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा देता है. हालांकि, प्लान अनलिमिटेड है लेकिन इसमें 25GB की FUP लिमिट भी है. इसका मतलब कि ₹49 में आपको 25GB डेटा ही मिल सकता है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है, इस हिसाब से 1GB डेटा की कॉस्ट प्रति GB का खर्च सिर्फ 1.96 रुपये आएगा…

जबकि, एयरटेल का ₹49 वाला प्लान भी अनलिमिटेड डेटा देता है. लेकिन इस प्लान में आपको 20GB की FUP लिमिट के साथ मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है. इस हिसाब से 1GB डेटा की कॉस्ट प्रति GB का खर्च 2.45 रुपये आएगा. वही, Vi का ₹49 वाला प्लान में अनलिमिटेड डेटा का कोई जिक्र नहीं है. कंपनी का ये प्लान में भी 20GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है. इस हिसाब से 1GB डेटा की कॉस्ट प्रति GB का खर्च 2.45 रुपये आएगा…