Bihar

सावधान! Bihar में ठंड के चलते तेजी से बढ़ रहे ये बीमारी, भूलकर भी न करें ये गलती…

Bihar News : जनवरी 2025 शुरू होते ही बिहार में सर्द हवाओं ने ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ा दी है. ऐसे में ठंड बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH), इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) व इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में पिछले 8 दिनों से हार्ट-अटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

बता दे की कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में रोजाना लगभग 500 मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने बताया कि हार्ट-अटैक, छाती में दर्द व सांस फूलने से संबंधित मरीज अधिक आ रहे हैं. वहीं, PMCH में ऐसे मरीजों की संख्या में 20-25% तक बढ़ोतरी देखी गयी है. जबकि, IGIMS में मरीजों से इमरजेंसी वार्ड फुल हो गया है.

डॉक्टर का कहना है कि ठंड के मौसम में हार्ट-अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है ठंड के मौसम में धमनियां सिकुड़ जाती है, जिससे दिल तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का प्रवाह कम हो जाता है. इस वजह से हार्ट-अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. डॉक्टर सलाह दी है कि अगर सीने में दर्द या बेचैनी, बांहों, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर, उल्टी, ठंड, पसीना आने के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button