बिहार में कल से दिखेगा ‘यास’ तूफान का असर, पूरे राज्य में 26-27 मई के लिए “ब्‍लू अलर्ट” जारी

डेस्क : देशभर में तबाही के बाद तूफान ‘यास’ का खतरा अब बिहार में भी मंडराने आने लगा। आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को तूफान ‘यास’ में तब्दील हो चुका है। यह तूफान का असर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के साथ यूपी, झारखंड के साथ-साथ बिहार के उत्तर-पश्चिम ओर देखने को मिलेगा। करीब 24 घंटे बाद मंगलवार से इसका प्रभाव देश के मैदानी इलाकों समेत बिहार में दिखाई देने लगेगा। इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा के समुद्र तटों से टकराने की आशंका है। इस तूफान के साथ देश के भारी आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। मौसम विज्ञाग ने बिहार के लिए ब्‍लू अलर्ट जारी किया है।

आज से ही दिखेगा तूफान का असर: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के के अनुसार 26 मई से तूफान के पश्चिम बंगाल व ओडिशा के समुद्र तट से टकराने की उम्मीद है। उसके बाद देश के मैदानी भागों में जमकर बारिश के आसार हैं। बिहार में भी ‘यास’ तूफान के कारण जमकर बारिश होगी। साथी पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। सोमवार को यह तूफान बनकर उत्‍तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। सोमवार शाम या मंगलवार से इस तूफान के खतरनाक होने की पूरी आशंका है। अब तक के अध्‍ययन के अनुसार 26 मई से इस तूफान के ओडिशा के समुद्री तट से टकराने की उम्‍मीद है। हालांकि सोमवार से ही इसका असर देश के मैदानी भागों में दिखने लगेगा।