Bihar के सरकारी स्कूल में कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे हेडमास्टर साहब! DM ने सस्पेंड के दिए आदेश – देखें वीडियो..

डेस्क : बिहार के लखीसराय के बाल्गुदार प्राइमरी स्कूल में एक हेडमास्टर को नेताओं की तरह सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर स्कूल आना मंहगा पड़ गया। दरअसल सोमवार को लखीसराय के डीएम जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह बाल्गुदार प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां स्कूल के हेडमास्टर उन्हें कुर्ते पायजामे में नजर आए और फिर डीएम साहब ने हेडमास्टर साहब को कड़े शब्दों में फटकार लगाई। अब हेडमास्टर साहब गमछे से अपना पसीना पोछते और माफी मांगते नजर आए।

हेडमास्टर साहब के पहनावे से डीएम साहब इतने नाराज हुए कि उन्होंने शिक्षा अधिकारी को तलब कर प्रधानाध्यापक के निलंबन तक की मांग कर दी। साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस का आदेश दिया है। जब डीएम से हेडमास्टर साहव ने अपने पहनावे के लिए माफी मांगी तो डीएम साहब और नाराज हो गए और कहा कि आगे देखिए आपके साथ क्या होता है।

डीएम ने कहा कि जिस तरह आप कुर्ता पजामा पहनकर गमछा डालकर आए हैं उसके बाद आप नेता लगते हैं। साथ ही हेडमास्टर से सवाल किया कि क्या आप शिक्षक लगते हैं? स्कूल में अपको होना ही नहीं चाहिए। आप नेता की तरह पहनावे में रहते हैं तो आपको जनप्रतिनिधि ही बनना चाहिए। आपको तो लोगों के पास जाकर वोट मांगना चाहिए, स्कूल आने की क्या जरूरत है?कौन शिक्षक इतने ढीले ढाले कपड़े में स्कूल आते हैं।