Tejaswi yadav Videsh yatra: बिहार में एक नई बहस छिड़ी है. इस बार बहस बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर है. बिहार चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव विदेश में हैं. इस बात को लेकर कई बार सत्ता पक्ष ने सवाल उठाएं हैं और राजद ने कई बार इसे लेकर अपनी सफाई भी पेश की है. अब जदयू नेता ने इस मामले को लेकर DGP को पत्र लिखा है.
जदयू का दावा है कि तेजस्वी यादव यूपी के हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत के साथ विदेश घूम रहे हैं. जनता दल युनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के पुलिस निदेशक यानि डीजीपी को लेटर लिखा है. जदयू ने मांग की है कि पुलिस तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा पर बारिकी से नजर बनाएं रखें. कुमार ने कहा कि हो सकता है तेजस्वी के साथ मोतिहारी के कुख्यात और एक लाख का इनामी देवा गुप्ता भी साथ हो.
Tejaswi yadav Videsh yatra: कौन है रमीज?
रमीज नेमत तेजस्वी के साथ हर समय मौजूद रहते थे. ये दोनों बचपन के दोस्त बताए जाते हैं. रमीज मुख्य रुप से यूपी के निवासी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और जामिया मिलिया इस्लामिया से राजनीति विज्ञान में बीए और एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे चुनाव प्रबंधन और डिजिटल रणनीति के क्षेत्र में सक्रिय हो गए. रमीज ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेला और अंडर 22 का कप्तान बने.
रमीज नेमत की राजनीतिक पहचान को मजबूत करने में उनके ससुर, पूर्व सांसद रिजवान जहीर की भूमिका अहम मानी जाती है. रिजवान बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं और यूपी के सबसे कम उम्र के विधायकों में गिने जाते हैं.
Tejaswi yadav Videsh yatra: जमानत पर हैं रमीज
2021 में पंचायत चुनाव के दौरान हुए संघर्ष में उन पर मामला दर्ज हुआ. इसके बाद उन्हें अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था. 2022 में रमीज तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या प्रकरण में उन्हें नामजद किया गया था जिसके बाद उन पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी.
इसके अलावा कौशांबी जिले के कोखराज थाने में भी उनके खिलाफ एक हत्या का मुकदमा दर्ज है. कुल मिलाकर रमीज पर 11 आपराधिक केस दर्ज है. लंबे समय तक बलरामपुर जेल में रहने के बाद वह अप्रैल 2025 में जमानत पर रिहा हुए. रमीज 4.75 करोड़ की जमीन भी कुर्क की गई है.
Tejaswi yadav Videsh yatra: देवा गुप्ता कौन है?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जो लेटर बिहार के डीजीपी को लिखा है कि उसमें मोतिहारी के कुख्यात देवा गुप्ता का भी जिक्र किया गया है.पुलिस द्वारा जारी 100 इनामी अपराधी लिस्ट में देवा गुप्ता का नाम होने का भी दावा किया गया है. गुप्ता पर हत्या, रंगदारी और भूमि कब्जा सहित कुल 28 संगीन मामलों में अपराध दर्ज है. देवा की पत्नी प्रीति कुमारी मोतिहारी नगर निगम की मेयर है.
पत्र के अंत में जदयू मुख्य प्रवक्ता ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि तथ्यों को गंभीरता से लिया जाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ कथित रुप से विदेश दौरे पर गए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि कानून व्यवस्था से जुड़े किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: बिहार को केंद्र का बड़ा तोहफा : 217 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की सौगात…

