Bihar से New Delhi के लिए यहां चलेगी Tejas Rajdhani Express, जानिए- रूट और किराया….

New Delhi Rajdhani Express :  बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा लोग बिहार से पलायन करते हैं, यहां के लोग दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी जैसे शहरों में कमाने जाते हैं।

ऐसे में ट्रेन में काफी भीड़ होती है। उसके लिए सरकार नई ट्रेनें भी चलाती है। इसी कड़ी में मुंगेर से आनंद विहार टर्मिनल तक तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (New Delhi Munger Rajdhani Express) चलाई जा रही है। इसकी शुरुआत आज 16 अक्टूबर को मुंगेर से होगी। आइए जानते हैं ट्रेन का टाइम टेबल।

20 साल पुराना सपना हो गया सच

जमालपुर और किऊल के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस चलाने का सपना 20 साल पुराना है। इसकी मांग 20 साल से की जा रही थी। इसको लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। अब ये 20 साल पुराना सपना सच हो गया है। एक और बात यह है कि नई तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए सीटों का आरक्षण एक महीने पहले ही बुक हो गया था।

इस तेजस राजधानी में 11 3AC कोच होंगे। इसमें 2-2 एसी की 3 बोगियां होंगी। इसके अलावा एक फर्स्ट एसी बोगी होगी। पैंट्री कार और जेनरेटर कार को मिलाकर नई तेजस राजधानी में कुल 18 कोच होंगे। अगर भीड़ होगी तो बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

ये हैं नई तेजस राजधानी की डिटेल्स

मुंगेर से होकर जाने वाली इस राजधानी एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 20501 है। इसका नाम अगरतला-तेजस राजधानी एक्सप्रेस है। यह हर सोमवार को अगरतला से चलेगी और मंगलवार शाम को नई दिल्ली जाने से पहले भागलपुर और जमालपुर में रुकेगी। वहां लौटने का दिन बुधवार होगा यह ट्रेन बुधवार शाम को आनंद विहार, नई दिल्ली से रवाना होगी। इस ट्रेन से जमालपुर और भागलपुर के लोग भी नॉर्थ ईस्ट जा सकेंगे।

नई तेजस राजधानी की टाइमिंग

यह ट्रेन अगरतला से अप रूट पर चलती है। अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी। इसके बाद कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए तेजस राजधानी मंगलवार सुबह 10.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर तीन बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसके बाद शाम 6:25 बजे भागलपुर और शाम 7:25 बजे जमालपुर आयेगी।अगरतला तेजस राजधानी का जमालपुर में दो मिनट का स्टॉपओवर है। इसके बाद ट्रेन रात 10:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी और 10:20 बजे यहां से रवाना होगी। ट्रेन बुधवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।