रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलाऐगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

डेस्क : पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए महत्वपूर्ण ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आपको बता दे की यह समर स्पेशल ट्रेन बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन दिल्ली से होते हुए बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी, जोगबनी व राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे विभाग के द्वारा कुल चार समर स्पेशल अलग-अलग तारीखों को चलने का ऐलान किया गया। ज्ञात हो कि यह ट्रेनें एकतरफा होंगी।

यहां ‌देखें सभी ट्रेनों का लिस्ट: गाड़ी संख्या 04076 यह ट्रेन नयी दिल्ली से 17 अप्रैल को रात 11:15 बजे खुलेगी। और यह गाड़ी दूसरे दिन रात के नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04002 आनंद विहार टर्मिनस यह ट्रेन शुक्रवार को रात 11 बजे खुल कर वही दूसरे दिन रात के 12:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04088 आनंद विहार टर्मिनस से 17 अप्रैल को सुबह 8:10 बजे खुलेगी। और दूसरे दिन सुबह 7:50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04090 नयी दिल्ली से शुक्रवार को शात 7:25 बजे खुलेगी.‌। दूसरे दिन शाम 4:55 बजे राजगीर पहुंचेगी।

04088 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 04002 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 17.04.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन सुबह 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गाजियाबाद, अलीगढ़, टूण्‍डला, कानपुर सैंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगूसराय, खगडिया, नौगचिया, कटिहार, पूर्णिया जं0, अररिया कोर्ट तथा फारबिसगंज स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 16.04.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रूदौली, फैजाबाद, अयोध्‍या, गोसाई गंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा रून्‍नी सैदपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी।