Auto

महज 4.5 लाख में खरीदें Tata Nexon, दोबारा ना मिलेगा ऐसा मौका, यहां जानिए सबकुछ…

Used Tata Nexon : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में फोर-व्हीलर वाहन की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक चार पहिया कार खरीदने वाले हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है फिर भी अच्छी कार की तलाश में है तो आर्टिकल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है…..

दरअसल, आज के इस आर्टिकल में आपको टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कार के बारे में बताएंगे. जिसे आप आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. वैसे तो टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित गाड़ी Tata Nexon की डीजल वेरिएंट की कीमत 10 लाख के आस-पास है. लेकिन आप सेकेंड हैंड कार सिर्फ 4.35 लाख में खरीद सकते हैं…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं टाटा मोटर्स की गाड़ियां न सिर्फ ताकतवर होती बल्कि सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखती हैं. ऐसे में टाटा की सबसे सेफ कार Tata Nexon को सिर्फ 4.35 लाख में खरीदने का शानदार मौका है. तो चलिए आपको बताते हैं आप कैसे आप Tata Nexon को केवल 4.35 लाख में खरीद सकते हैं…..

आपको बता दे कि देश में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री करती है. इसी कड़ी में Olx वेबसाइट पर Tata Nexon की कार लिस्ट की गई है. ये गाड़ी 2018 मॉडल है. डीजल फ्यूल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस गाड़ी को 96,000Km चलाया जा चुका है और ये गाड़ी दिल्ली के करोल बाग में उपलब्ध है….(गाड़ी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

Note : यह आर्टिकल केवल आप लोगों की जानकारी के लिए है. सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदने से पहले गाड़ी की जांच करें और पेपर्स को सही तरीके से जांच ले. यही नहीं..गाड़ी पर पहले से कोई Pending Challan तो नहीं है, इस बात को पहले चेक करने में समझदारी है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button