Solar Train Bihar

Solar Train : बिहार में चलेगी देश की पहली सोलर ट्रेन, जमालपुर में लगेगा प्लांट, जानें- क्या होगा खास

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Solar Train : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अभी देश में डीजल और इलेक्ट्रिक से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. लेकिन अब वह दिन भी दूर नहीं जब देश में सौर ऊर्जा से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. दरअसल, भारतीय रेलवे भविष्य में सभी ट्रेनों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की तैयारी कर रही है. खुशी की बात ये है कि बिहार से इस योजना पर काम शुरू हो चुका है.

आपको बता दें कि ट्रेनों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए भारतीय रेलवे खाली पड़ी जमीनों पर सोलर पैनल लगाएगी. सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली डायरेक्ट ग्रिड में जाएगी, जो ट्रेनों को ऊर्जा आपूर्ति करेगा. इस योजना के सफल होने पर भारतीय रेलवे को बिजली खरीदने पर होने वाला करोड़ों का खर्च बचाया जा सकेगा.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे के तहत जमालपुर में सौर ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना बनाई है. जमालपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे खाली जमीनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, अभी पीपीपी मोड के तहत 3.7 मेगावाट और कैपेक्स मोड के तहत 260 किलोवाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे की इस पहल से वातावरण में सालाना 35 मिलियन टन कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा. जमालपुर में खाली जमीनों का उपयोग सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा. REMCL ने इसके लिए सर्वेक्षण भी कराया है, जिसमें मालदा टाउन से किऊल तक सोलर प्लांट लगाने की योजना है. इस योजना के तहत शुरुआती चरण में 500KV क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now