Bihar News : बिहार में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में तेजी से काम किया जा रहा है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्र के रोड को नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे में जोड़कर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सड़कों की चौड़ाई को लेकर अधिकारियों को बड़ा निर्देश दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सिंगल लेन वाली सड़कें अब चौड़ी होंगी और डबल लेन की बनेंगी. विजय कुमार सिन्हा ने 3.75M चौड़ी सिंगल लेन वाले स्टेट हाइवे (SH) सहित मुख्य जिला सड़कों (एमडीआर) की चौड़ाई बढ़ाकर उसे डबल लेन करने का निर्देश दिया है.
डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में करीब 360Km लंबाई में SH और MDR सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. इस वित्तीय साल में विभाग की 90 परियोजनाओं को ससमय के अंतर्गत पूर्ण करा लिया गया है.