Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar में यहां बनकर तैयार हुआ 500 बेड वाला शानदार अस्पताल, जानें- कितना सस्ता होगा इलाज….

Shri Ram Janki Medical College and Hospital : बिहार के समस्तीपुर में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। इस अस्पताल का नाम श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल है। समस्तीपुर के सरायरंजन के नरघोघी स्थित इस अस्पताल का उद्घाटन रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने किया।

उद्घाटन सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकारों और आम लोगों से इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, हम और भी बहुत कुछ देंगे। आपको बता दें कि नरघोघी में बना यह राज्य का 12वां मेडिकल कॉलेज अस्पताल है.

500 बेड का है अस्पताल

श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल 21 एकड़ में बनाया गया है। जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। 500 बिस्तरों वाले इस मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था है। इसके साथ ही छात्रों के लिए अलग छात्रावास और डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए क्वार्टर की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा ओपीडी के साथ-साथ आईसीयू, लेबर रूम, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र, एक्स-रे जांच और पैथोलॉजी जांच आदि की व्यवस्था भी शुरू कर दी गयी है।

अस्पताल में एक आधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है। अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही ओपीडी, जनरल मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र विभाग, बाल रोग विभाग काम करना शुरू कर देंगे। इसको लेकर अस्पताल में 23 डॉक्टर, 24 चिकित्सा कर्मी, 22 जीएनएम और 20 नर्सों की नियुक्ति की गयी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन को लेकर नरघोघी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।